Raebareli News: अब संकरी सड़कों पर सरपट दौड़ेंगी मिनी बसें, ग्रामीण इलाकों में भी सफर होगा सुपरफास्ट!

Raebareli News: अब संकरी सड़कों पर सरपट दौड़ेंगी मिनी बसें, ग्रामीण इलाकों में भी सफर होगा सुपरफास्ट!

रायबरेली: रायबरेली जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को अब जिला मुख्यालय और राजधानी लखनऊ तक पहुंचने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे कई ग्रामीण इलाके हैं, जहां से जिला मुख्यालय तक पवाली सड़के संकरी हैं, और जिन्हें लेकर लोग चिंतित रहते थे. लेकिन अब रायबरेली रोडवेज को 35 नई मिनी बसें मंजूर हो चुकी हैं, जो जल्द ही इन इलाकों में पहुंच जाएंगी.

एआरएम रायबरेली के अनुसार, शासन की मंशा के अनुरूप जिले के सभी ब्लॉक और तहसील मुख्यालयों को जोड़ने के साथ-साथ राजधानी लखनऊ की यात्रा को भी सुगम बनाने की योजना है. इस योजना के तहत मिली ये 35 नई मिनी बसें, संकरी सड़कों वाले ग्रामीण इलाकों में भी सुगमता से चल सकेंगी. इससे जिले के दूर-दराज ग्रामीण इलाकों के लोगों को जिला मुख्यालय तक आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को होगी सहूलियत
लोकल 18 से बातचीत में परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने रायबरेली डिपो को 35 नई बसें उपलब्ध कराई हैं. ये बसें खासतौर पर उन ग्रामीण अंचल के लिए हैं, जहां से सीधे जिला मुख्यालय या प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक आने-जाने के साधन उपलब्ध नहीं थे. इन बसों के संचालन से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सफर में काफी सहूलियत होगी, और वे आसानी से जिला मुख्यालय व लखनऊ का सफर तय कर सकेंगे.

रिपोर्ट: सौरभ वर्मा | सौजन्य: News18.com

Admin

Related Posts

Read also x