शाहगढ़ (अमेठी)। बच्चों ने पर्यावरण दिवस व समर कैंप के दौरान स्कूल में पौधरोपण किया तो उसकी रक्षा की भी शपथ ली। अब इसी शपथ को निभाने के लिए बच्चे अवकाश के बाद भी भीषण गर्मी में स्कूल पहुंच रहे हैं। पौधों को हरा-भरा रखने के लिए उनकी सिंचाई नियमित रूप से कर रहे हैं।
परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप के दौरान रोज पहुंचने वाले बच्चे अवकाश में भी स्कूल पहुंच रहे हैं। बच्चों को इस बात की चिंता है कि तेज गर्मी व धूप में पौधे सूख सकते हैं। यह असर पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पश्चिम दुआरा में दिखाई दिया। विगत दिन विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों ने पौधे रोपित किए थे।