Amethi News: पौधों को सींचने स्कूल पहुंच रहे बच्चे

Amethi News: पौधों को सींचने स्कूल पहुंच रहे बच्चे

शाहगढ़ (अमेठी)। बच्चों ने पर्यावरण दिवस व समर कैंप के दौरान स्कूल में पौधरोपण किया तो उसकी रक्षा की भी शपथ ली। अब इसी शपथ को निभाने के लिए बच्चे अवकाश के बाद भी भीषण गर्मी में स्कूल पहुंच रहे हैं। पौधों को हरा-भरा रखने के लिए उनकी सिंचाई नियमित रूप से कर रहे हैं।

परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप के दौरान रोज पहुंचने वाले बच्चे अवकाश में भी स्कूल पहुंच रहे हैं। बच्चों को इस बात की चिंता है कि तेज गर्मी व धूप में पौधे सूख सकते हैं। यह असर पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पश्चिम दुआरा में दिखाई दिया। विगत दिन विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों ने पौधे रोपित किए थे।

विद्यालय परिसर में पूर्व में रोपित कद्दू, बैंगन, लौकी सब्जी के पौधे फल दे रहें हैं। जो बच्चे समर कैंप में नियमित आ रहे थे, उनमें स्वप्रेरणा से पौधों की देखभाल करने की इच्छा दिख रही है। बच्चों की टीम स्वविवेक से पूर्णतया अवकाश के दिन स्कूल पहुंच रही है। बच्चों ने प्रधानाध्यापक राम कुमार सिंह से फोन पर बात करके सभी पौधों से संबंधित जानकारी भी दी। बच्चों के इस प्रयास की सराहना स्थानीय लोग भी कर रहे हैं।
-संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी (amarujala.com)

Admin

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read also x