गूढ़ा में रोजगार मेला 19 मई को:कई कंपनियां करेंगी युवाओं का चयन, 18 से 35 वर्ष के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

गूढ़ा में रोजगार मेला 19 मई को:कई कंपनियां करेंगी युवाओं का चयन, 18 से 35 वर्ष के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

रायबरेली के शिवगढ़ स्थित जनता इंटर कॉलेज गूढ़ा में 19 मई 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा मेले का आयोजन किया जाएगा जिसकी जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई।

मेले में मारुति सुजुकी और वर्धमान जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। ये कंपनियां विभिन्न पदों पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। साथ ही युवाओं का कैरियर मार्गदर्शन भी करेंगी।

जनता इंटर कॉलेज गूढ़ा के प्रधानाचार्य आनंद गुप्ता ने बताया कि 18 से 35 वर्ष के युवा इस मेले में हिस्सा ले सकते हैं। प्रतिभागियों को अपने साथ शैक्षिक प्रमाणपत्र लाने होंगे। इसके अलावा आधार कार्ड, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है। प्रधानाचार्य ने क्षेत्र के सभी युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

-दैनिक भास्कर

Admin

Related Posts

Read also x